कौन कौन सी सेवाएं मिलेंगी? .आधार कार्ड डाउनलोड करना .आधार अपडेट की जानकारी .आधार एनक्विरी/स्टेटस चेक करना .नजदीकी आधार केंद्र ढूँढना .शिकायत या हेल्प सपोर्ट
सेवाएं प्राप्त करने का तरीका 1) सबसे पहले व्हाट्सप्प में UIDAI नंबर (1947) पर अपने रेजिस्टर मोबाइल नंबर से "Hi" टाइप करें | 2) व्हाट्सप्प चैटबॉट आपको मेनू दिखाएगा | 3) अपनी जरुरत के अनुसार ऑप्शन का चयन करें |
उदाहरण अगर आपको आधार कार्ड (Aadhar card) डाउनलोड करना है - मेनू से "Download Aadhar" ऑप्शन चुने | OTP वेरीफाई करें | आपको PDF आधार कार्ड मिल जायगा |
फायदे .24 घंटे और 7 दिन सुविधा आसान और तेज प्रक्रिया .वेबसाइट या ऍप डाउनलोड करने की जरुरत नहीं .बुजुर्ग और ग्रामीण उपयोगकर्ताओं के लिए भी आसान