अब UIDAI ने आधार से जुडी कई सेवाएं सीधे Whatsapp Chatbot पर उप्लब्ध करा दी हैं |  

कौन कौन सी सेवाएं मिलेंगी? .आधार कार्ड डाउनलोड करना .आधार अपडेट की जानकारी .आधार एनक्विरी/स्टेटस चेक करना .नजदीकी आधार केंद्र ढूँढना .शिकायत या हेल्प सपोर्ट 

UIDAI का आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर है : -1947 इसी नंबर पर व्हाट्सप्प मैसेज भेजकर आप डाउनलोड कर सकते हैं |  

सेवाएं प्राप्त करने का तरीका 1) सबसे पहले व्हाट्सप्प में UIDAI नंबर (1947) पर अपने रेजिस्टर मोबाइल नंबर से "Hi" टाइप करें | 2) व्हाट्सप्प चैटबॉट आपको मेनू दिखाएगा | 3) अपनी जरुरत के अनुसार ऑप्शन का चयन करें |  

उदाहरण अगर आपको आधार कार्ड (Aadhar card) डाउनलोड करना है - मेनू से "Download Aadhar" ऑप्शन चुने | OTP वेरीफाई करें | आपको PDF आधार कार्ड मिल जायगा | 

.UIDAI का चैटबॉट पूरी तरह सुरक्षित है | .आपके डेटा को किसी और से शेयर नहीं किया जायगा | .OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य है |  

फायदे .24 घंटे और 7 दिन सुविधा आसान और तेज प्रक्रिया .वेबसाइट या ऍप डाउनलोड करने की जरुरत नहीं .बुजुर्ग और ग्रामीण उपयोगकर्ताओं के लिए भी आसान